हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने रांची से बिहार ले जाए जा रहे 164 किलो गांजा बरामद किया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है। हजारीबाग के कोनार पुल के पास सफेद रंग की पिकअप वैन को रोका गया। वाहन की जांच करने के बाद उससे 41 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
सभी पैकेट में चार-चार किलो गांजा भरा था। एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि इस मामले में ओडिशा कालीहांडी के सुनील कुमार और जमशेदपुर बिस्टुपुर के बालेश्वर नाथ को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 20 हजार रुपये भी मिले हैं।
गांजा का उठाव करनेवाला तस्कर जमशेदपुर का
चालक व सहचालक ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि जमशेदपुर कदमा के शत्रुघ्न यादव ने गांजा की खेप पहुंचाने के लिए पिकअप वैन की बुकिंग की थी. उसने ओड़िशा के पोड़ापुर से गांजा उठाव करवाया था. तस्कर शत्रुघ्न यादव के घर जमशेदपुर पुलिस ने छापामारी की, लेकिन वह घर से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 50 लाख
एसडीपीओ ने जानकारी दी कि जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 50 लाख है. जब्त गांजा 1.64 क्विंटल है. छह माह पूर्व भी मुफस्सिल पुलिस ने गांजा की दो बड़ी खेप को जब्त किया था. 2.67 क्विंटल और 2.50 क्विंटल गांजा दो खेप में बरामद हुआ था. इस छापामारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, परिक्ष्यमान अवर निरीक्षक विपिन कुमार यादव, नायल गौडविन केरकेट्टा, राजेश कुमार महतो समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.