रामगढ़: रामगढ़ जिले की प्रसिद्ध की युवा व्यवसाई भरत राज मंगलम के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने भरत राज मंगलम के पिता प्रसिद्ध व्यवसाई तिलक राज मंगलम को शोक संवेदना पत्र भी भेजा है।
प्रधानमंत्री ने शोक संवेदना प्रेषित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री ने अपने सम्वेदना पत्र के माध्यम से शोकसंतप्त परिवार को विपदा की इस विकट घड़ी को धैर्य और साहस के साथ सहने की प्रेरणा दी। 47 वर्षीय भरत राज मंगलम का इलाज एक लंबे अरसे से दिल्ली के बड़े अस्पताल में चल रहा था ।
वें अपने पीछे एक पुत्र देवेश और पुत्री ऋषिमा छोड़ गयें हैं। युवा व्यवसायी भरत राज मंगलम क्षेत्र के जाने माने व्यवसायी सह समाजसेवी तिलकराज मंगलम के बड़े पुत्र थे।
तिलक राज मंगलम लगातार तीस वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक और पिछले 57 वर्षों से संघ से सम्बद्ध हैं। इस क्रम में मंगलम का क्षेत्र के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व व्यवसायी संगठनों के उत्थान में महत्ती भूमिका रही है।