रांची: अब निजी लैब रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से कोरोना जांच के लिए 550 रुपए से अधिक नहीं ले सकेंगे। इससे ज्यादा लेने वाले लैब पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
इसमें कहा है कि वर्तमान में रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं को आईसीएमआर एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदन दिया गया है। प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण की रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से जांच के लिए शुल्क 550 रुपए (पीपीई कीट शुल्क एवं सभी कर सहित) निर्धारित किया गया है। साथ ही यह भी कहा है कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट से निगेटिव आने के बाद भी लक्षण वाले मरीजों की जांच आरटी-पीसीआर से करना अनिवार्य है।