यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र द्वारा गाड़ी से कुचलने की घटना में हुई 8 किसानों की मौत के विरोध में माकपा के अखिल भारतीय किसान सभा ने सोमवार को बोड़ाम प्रखंड के कांकीडीह गांव में देश के पीएम नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड लोटन दास के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जुटे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
इस संबंध में लोटन दास ने कहा कि बीजेपी सरकार अबतक दमन की नीति लेकर किसानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही थी. अब सीधे हत्या का रास्ता अपना रही है. उन्होंने कहा कि किसान बलिदान देंगे परंतु शांतिपूर्ण और जनतांत्रिक तरीके से और मजबूती के साथ काला कृषि कानून को रद्द कराने, एमएसपी का कानूनी दर्जा, बिजली बिल के खिलाफ आंदोलन को और तेज करेंगे. कार्यक्रम में गुरपद महतो, माणिक महतो, डमन महतो, विभूति महतो, कालीपद महतो, बुकु महतो, सुमिता महतो, सुमित्रा महतो, पुष्प महतो, नियति महतो, आलोमति महतो, सुविता महतो, वेदनी महतो, बसंती महतो, पोस्तुबला महतो, सजनीमहतो, बालिका महतो, सुजीत महतो व लखिकांत महतो आदि उपस्थित थे.