लातेहार के ग्रामीण पुलिस इंस्पेक्टर नरेश कुमार को ACB की टीम ने शुक्रवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इंस्पेक्टर मारपीट के मामले में सुलह कराने के लिए सात हजार रुपए घूस ले रहे थे। गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम आरोपी इंस्पेक्टर को लेकर मेदिनीनगर पहुंचेगी जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने मामले की शिकायत ACB मेदिनीनगर यूनिट से की थी। मामले की जांच के दौरान शिकायत को सही पाया गया जिसके बाद कार्रवाई के लिए ACB ने विशेष टीम का गठन किया था। टीम के साथ शिकायतकर्ता को घूस के रुपयों के साथ इंस्पेक्टर नरेश कुमार के पास भेजा गया। कार्यालय में जैसे ही इंस्पेक्टर ने घूस की रकम ली, स्पेशल टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम ने बताया कि मेडिकल जांच और जरूरी कागजात पूरी कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
क्या है पूरा मामला
ACB के अनुसार, मनिका थाना क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया था। इसमें काउंटर केस हुआ था। शिकायतकर्ता इंस्पेक्टर से मामले में स्पष्ट जांच करने का आग्रह कर रहा था। साथ ही काउंटर केस को मनगढंत बताया था। इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से केस में मदद के लिए 7 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।