पलामू के लेस्लीगंज के जैप 8 ट्रेनिंग सेंटर में जवान ने आत्महत्या कर ली। साथी जवानों ने बताया कि कुछ दिन पहले इस जवान के साथ मारपीट की गयी थी। उसे मां बहन की गालियां दी गयी थी। इस घटना के बाद उसके अंदर आत्मसम्मान नहीं बचा था। उसने निराश होकर आत्महत्या कर ली। साथी जवानों ने बताया कि फंदे से लटकने के बाद भी जब हमने देखा, तो उसकी नब्ज चल रही थी लेकिन हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा बचा लोगो क्या तुम लोग इसको, नेतागिरी कर रहे हो। हमारे पास आधे घंटे से ज्यादा का वक्त था। उसकी जान बचाई जा सकती थी। हम पहले स्थानीय अस्पताल गये फिर हमें वहां से रेफर कर दिया गया। हम डाल्टेनगंज सदस अस्पताल ( एमएमसीएच) पहुंचे यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस जवान की मौत के बाद उसके दूसरे साथी नाराज है और ट्रेनिंग सेंटर में जवानों के होने वाले दुर्व्यवहार को इसकी वजह बता रहे हैं।
जवानों ने बीएचएम और लाइन बाबू को पीटा
बीएचएम दुबे और लाइन बाबू टोपो के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पलामू एसपी सह जैप-8 के कमांडेंट चंदन कुमार सिन्हा पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जवान शांत हुए।