लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में जुलूस पर पत्थर फेंकने की सूचना के बाद हिरही और उसके आसपास के गांवों में बवाल मच गया है। उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला है। सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रामनवमी मेला में कुछ उपद्रवियों ने पथराव की घटना के बाद आग लगा दी। मेला स्थल में दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और मेला में लगे कई दुकानों में आग धूं-धूंकर जल गईं। इस घटना में लाखों रुपए की क्षति हुई है।
दो घरों में लगाई गई आग
मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और मेला में लगी कई दुकानों में आग लगा दी गई है। दुकानें धू-धूकर जल रही है। इस घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है। प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के समीप दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी है।
घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
उपद्रव की सूचना मिलने के बाद डीसी-एसपी, डीडीसी, एसडीओ, डीएसपी के साथ-साथ लोहरदगा जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें भी आई है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। हिरही, कुजरा, भोक्ता बगीचा आदि गांवों में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है। हालांकि लोहरदगा शहरी क्षेत्र में अब तक स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस प्रशासन भड़की हिंसा को रोकने की प्रयास में जुटी हुई है।
राजधानी एक्सप्रेस पर बरसाए पत्थर
रांची से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस पर भी पत्थर फेंके गए। वहीं, बोकारो के बेरमो इलाके में रामनवमी पर निकले जुलूस पर फुसरो के राजाबेड़ा स्थित गंजू मोहल्ला में पत्थर फेंका गया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। प्रशासन ने समय रहते हालात को संभालने की भरपूर कोशिश की। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।