हजारीबाग: उपायुक्त, हजारीबाग नैन्सी सहाय के निर्देश पर दुर्गापूजा-2022 के मद्देनजर निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति एवं पूजा पण्डालों में सुरक्षित विद्युत व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
पूजा पण्डालों के लिए दिशा निर्देश
विद्युत कार्यपालक अभियंता महादेव उरांव ने बताया कि पूजा पंडालों में सुरक्षित व व्यवस्थित विद्युत आपूर्ति के निमित गाइडलाईन जारी किये गये हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि पूजा पंडाल हेतु भार के हिसाब से विद्युत विभाग से अस्थायी विद्युत संबंध लिया जाना, बिना विद्युत संबध लिये विद्युत का उपयोग सीधे तार से हुकिंग कर न जोड़ा जाय, ऐसा करना धारा 135, विद्युत अधिनियम 2003 का सीधा उल्लंघन माना जायेगा एंव आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी । आवेदन प्रपत्र बिजली विभाग के वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। उपयोग किये गये विद्युत उर्जा का विपत्र संबधित कनीय विद्युत अभियंता द्वारा आपके पूजा पंडाल परिसर में दिया जायेगा। सुरक्षा हेतु पंडाल के अन्दर एंव बाहर किये गये वाईरिंग का जांच अधिकृत अनुज्ञप्ति संवेदक के द्वारा किया जाय एंव प्रमाण पत्र भी प्राप्त करें। पंडाल के अन्दर नया तार एंव केबल का उपयोग करें एंव साथ में ज्वाईंट में कनेक्टर का उपयोग करें। पूजा पंडल 11के0वी0 एंव 33के0वी0 लाईन से कम से कम 2.13 मीटर दूरी पर स्थापित किया जाय। पंडाल में विद्युत वितरण हेतु डीबी का उपयोग करें। पंडाल में लगे विद्युत उपकरणों की भार के हिसाब से तार/केबल का उपयोग करें। मेन लाईन हेतु कॉपर केबल 7/20 से कम न करें एंव वाईरिंग हेतु 3/20 का उपयोग करें। पंडाल में एक अर्थिंग जरुर लगा लें। शॉट-सर्किट के हर संभव को रोकने हेतु एमसीबी का उपयोग जरुर करें आदि शामिल हैं।
निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु 13 शिकायत केन्द्रों की सूची-
दशहरा के दौरान किसी भी तरह की विद्युत समस्या अथवा घटना की जानकारी देने के लिए 13 शिकायत केन्द्र बनाये गये हैं जहां पर आमजन सम्पर्क कर विद्युत संबंधी समस्या अथवा परेशानी का समाधान कर सकते हैं।
जिनमें 1. विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के0वी0 पी0एस0एस0 सिन्दुर के सम्पर्क न0 7050159257 तथा 2. के0वी0 पी0एस0एस0 हीराबाग (9135066519)/कनीय अभियंता श्री शैलेश कश्यप-उत्तरी (9955436621), 3. के0वी0 पी0एस0एस0 मिशन (9430380702), 4. के0वी0 पी0एस0एस0 लोहसिंगना (9934029859)/कनीय अभियंता प्रभाष कुमार-दक्षिणी (8709658046)। इन चारों केन्द्र के लिए सहायक विद्युत अभियन्ता सुनील कुमार हजारीबाग (शहरी) (9431135716) शामिल हैं। वहीं 5. के0वी0 पी0एस0एस0 डेमोटॉंड केन्द्र (7541825354), 6. के0वी0 पी0एस0एस0 सिलवार (9471136419) 7. के0वी0 पी0एस0एस0 जबरा (8674904716)/ आर0एन0 टोप्पो, कनीय विद्युत अभियंता, हजारीबाग ग्रामीण (9471136419), 8. के0वी0 पी0एस0एस0 बड़कागॉंव (8969923551), 9. के0वी0 पी0एस0एस0 केरेडारी (9835098493) जिनमें कनीय अभियंता सत्यदेव कुमारा, कनीय विद्युत अभियन्ता, (बड़कागांव) 7360916665 तथा इन पांचों केन्द्र के लिए आर0एन0 टोप्पो, सहायक विद्युत अभियन्ता, हजारीबाग (ग्रामीण) (9431135717) निगरानी करेंगे। इसी क्रम में 10. के0वी0 पी0एस0एस0 बनासो केन्द्र (9572290885), 11. के0वी0 पी0एस0एस0 कवालु (9576657726)/कनीय अभियंता कुनू राम मुर्मू, कनीय विद्युत अभियन्ता-बनासो (8789578813) तथा आर0एन0 टोप्पो, सहायक विद्युत अभियन्ता, हजारीबाग-ग्रामीण (9431135717) 12. के0वी0 पी0एस0एस0 कटकमसांडी (8292375784) तथा 13. के0वी0 पी0एस0एस0 ईचाक (9470958513)/कनीय अभियंता अमित कुमार शर्मा , कनीय विद्युत अभियन्ता-ईचाक (7979970039) तथा दुर्गारानी केरकेट्टा, सहायक विद्युत अभियन्ता, कटकमसांडी (9431135715) आदि शामिल हैं। इन केन्द्रों तथा सहायक/कनीय विद्युत अभियंताओं के मोबाईल पर सम्पर्क कर विद्युत संबंधी आवश्यक सूचनाओं/समस्याओं को साझा किया जा सकता है।