रांची: विधानसभा के बजट सत्र के 10 वें दिन भी भाजपा विधायकों ने नियोजन नीति को लेकर सदन में हंगामा किया और नारेबाजी की। भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच स्पीकर ने प्रश्नकाल शुरू किया। माले विधायक विनोद सिंह ने सबसे पहले 15 सूत्री राज्य और जिला समिति, वक्फ बोर्ड,अल्पसंख्यक वित्त निगम के गठन नहीं होने का मामला उठाया। जवाब में मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम और 15 सूत्री राज्य एवं जिला स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है। उन्होनें कहा कि एक महीने के भीतर वक्फ बोर्ड का गठन कर लिया जाएगा। कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने परकोलेशन टैंक की जगह सिंचाई के लिए डीप बोरिंग की योजना की स्वीकृति देने की मांग की। जवाब में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि वर्तमान बजट में डीप बोरिंग के लिए 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। एक अप्रैल के बाद बजटीय उपबंध शुरू हो जाएगा। मंत्री के जवाब पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि मंत्री गोलमटोल जवाब दे रहे हैं।सरकार बताए कि प्रति प्रखंड कितने डीप बोरिंग दिए है।उन्होनें कहा कि सरकार के पास कोई प्री प्लान नहीं है यही वजह है कि साल के अंत तक आधी राशि भी खर्च नहीं हो पाती है।विधायक प्रदीप यादव ने राज्य में 50 साल बाद भी कई डैमों के पूरा नहीं होने का मामला उठाया। जवाब में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि 2025 तक सभी लंबित सिंचाई योजना को पूरा कर लिया जाएगा।
Add A Comment