धनबाद: रविवार को सिटी सेंटर, फर्स्ट फ्लोर में वेरिनिटो एक्सप्रेस, लाइव ड्राई क्लीन स्टूडियो का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने फीता काटकर किया। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा धनबाद का यह पहला प्रोफेशनल ड्राई क्लीन स्टूडियो है। जिसमें बारीकी से कीमती कपड़ों जैसे कॉटन एवं सिल्क के कपड़ों के गंदगीयों को बिना कपड़ों को नुकसान पहुंचाए अत्याधुनिक मशीनों द्वारा स्वच्छ करने का बहुत अच्छा ड्राई क्लीन शॉप है। वेरिनिटो एक्सप्रेस को धनबाद वासियों को सेवा की शुरुआत करने के लिए मेरी शुभकामनाएं। वेरिनिटो एक्सप्रेस के ब्रांड ओनर अमित गुले ने बताया कि हर कपड़ों के धुलाई के लिए हमारे पास अलग-अलग सॉल्वेंट्स है, जैसे कॉटन के लिए अलग सॉल्वेंट, सिल्क एवं अन्य कपड़ों के लिए अलग से सॉल्वेंट जो कपड़ों को सुरक्षित भी रखते हैं और स्वच्छ भी बनाते हैं। कंप्लीमेंट्री पिक अप ड्रॉप फैसिलिटी उपलब्ध है और सबसे खास बात कि वेरिनिटो एक्सप्रेस का ऑटोमेटिक इमरजेंसी प्रोसेसिंग टाइम बहुत कम है ।लगभग दो घंटे में हम ड्राई क्लीन, आयरन और पैक करके डिलीवर कर दिया जाता है। क्वालिटी युक्त कपड़ों की क्लीनिंग और फास्ट सर्विस हमारी पहचान है। लगभग 90% से अधिक गंदगी को साफ करके बिल्कुल नई पैक में कस्टमर को उनको कपड़े प्रेजेंट करते हैं।
Related Posts
Add A Comment