जामताड़ा: विश्व रक्तदान दिवस पर जामताड़ा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की तरफ से विश्व रक्तदाता दिवस सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसोसिएशन ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया. संघ ने जिले के 60 रक्तदाता युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडे मौजूद रहे.
जामताड़ा वोलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन ने वैसे रक्तदाताओं को सम्मानित किया, जिन्होंने पिछले एक वर्ष के दरमियान स्वेच्छापूर्वक रक्तदान किया है.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने कहा रक्तदान महादान है. उन्होंने जामताड़ा के सभी युवाओं से बढ़ कर रक्तदान करने की अपील की.
एसोसिएशन के सचिव अरूप कुमार मित्रा ने एसोसिएशन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एसोसिएशन पिछले 20 वर्षों से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रही है.पिछले 15 महीने पहले जामताड़ा ब्लड बैंक अपने अस्तित्व में आया. तब से लेकर आज तक लगभग 1500 यूनिट एसोसिएशन ने स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया है.
आज के इस कार्यक्रम में जामताड़ा वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रत्यूष मजूमदार, सचिव अरूप कुमार मित्रा, महाप्रसाद दत्ता, एबीमाइल टूडू, दीपक दुबे, नितेश सेन, विकास मिश्रा , अभिनव कमल, दीनबंधु सिंह, जगन्नाथ दास, सोमन चटर्जी, कोशिक मित्रा , राहुल सिंह, मुन्ना मुखर्जी, राजा पाल, शुभाशीष चंद्रा उपस्थित थे.