मांडर की जनता ने रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में अपना फैसला सुना दिया है. शिल्पी नेहा तिर्की और भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के बीच कांटे की टक्कर हुई. आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा की जीत हुई. शिल्पी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गंगोत्री कुजूर को लगभग 23 हजार से ज्यादा वोट से हराया. शिल्पी नेहा तिर्की को कुल 94489 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही गंगोत्री कुजूर को 71202 मत मिले.
जीत के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बाबा ने जो लड़ाई शुरू की है उसे सड़क से लेकर सदन तक लेकर जाऊंगी. उन्होंने कहा कि मांडर की जनता ने साथ देकर साबित कर दिया कि झूठ नहीं सच का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने बाबा को षड्यंत्र कर फसाने का काम किया, जिसका जवाब मांडर की जनता ने दे दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा के अधुरे काम को प्राथमिकता के साथ पूरा करूंगी. इस जीत के साथ उन्होंने 2024 का भी आगाज करेंगी.
कौन-कौन रहे उम्मीदवारः
गंगोत्री कुजूर-भाजपा
शिल्पी नेहा तिर्की- इंडियन नेशनल कांग्रेस
सुभाष मुंडा- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
दिनेश उरांव- नवोदय जनतांत्रिक पार्टी
रेखा कुमारी- शिवसेना
शिवचरण लोहरा- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया रेड स्टार
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मांडर की जनता ने भाजपा की सांठ-गांठ का जवाब शिल्पी नेहा तिर्की को आशिर्वाद देकर दे दिया है. केवल बयानवीर होकर बयान देने से नहीं होता है. धरातल पर काम भी करना होता है. राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने मांडर विधानसभा उपचुनाव लेकर छठी हार है, पार्टी को बाबूलाल मरांडी के बारे में विचार करना चाहिए. कांग्रेस को पूरा विश्वास था कि शिल्पी नेहा करीब 20 हजार वोटों से विजयी होंगी. जो मांडर की जनता ने कर दिखाया है. उन्होंने इस जीत पर मांडर की जनता को बधाई दी है.