रांची: श्रावणी मेला के दौरान देवघर के लिए कई स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाने की घोषण की है. सांसद निशिकांत दुबे के आग्रह पर आसनसोल डिवीजन और मालदा डिवीजन की ओर से तीन मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी. वहीं, बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे जसीडीह व पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलायेगी. यह ट्रेन जसीडीह-पटना-जसीडीह के बीच 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलायी जायेगी.
पटना और जसीडीह के बीच स्पेशल ट्रेन
श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे जसीडीह और पटना के बीच 14 जुलाई से मेला स्पेशल ट्रेन चलायेगा. 03252 पटना-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 14 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन 13.25 बजे पटना से खुलेगी और उसी दिन 19रू45 बजे से जसीडीह पहुंचेगी.ये पैसेंजर ट्रेनें भी चलेंगी
03617/03618 गोड्डा- देवघर- गोड्डा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जो गोड्डा से नौ बजे खुलेगी ओर 12.45 बजे देवघर पहुंचेगी, वपसी में देवघर से 18.50 बजे खुलेगी जो 22.30 बजे गोड्डा पहुंचेगी
03617/03618 चितरंजन-देवघर-चितरंजन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जो चितरंजन से 11.10 बजे खुलेगी जो 13रू00 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में देवघर से 18.50 बजे खुलेगी और 21.00 बजे चितरंजन पहुंचेगी.
03609/03610 देवघर- दुमका- देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जो दुमका से 11.00 बजे खुलेगी 12.20 में देवघर पहुंचेगी वापसी में देवघर से 18.00 बजे 19.55 बजे दुमका पहुंचेगीसावन के महीने में श्रावणी मेले को लेकर रेलवे पहले से ही अलग-अलग रूटों पर 6 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलायेगी. अब इस अनरिजर्व्ड ट्रेन के शेड्यूल को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार के अनुसार यह विशेष ट्रेन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी मार्ग से चलेगी और गोरखपुर से देवघर के लिए ये ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी, जबकि देवघर से गोरखपुर के लिए ये ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक संचालित की जाएगी. इस दौरान अप और डाउन दोनों तरफ से इस ट्रेन के कुल 32 फेरे होंगे.
बीरेंद्र कुमार ने बताया है कि स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रात 8 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी. वापस लौटने पर यह देवघर से शाम 7.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. विशेष ट्रेन को बांका, बरहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी, बछवाड़ा, शाहपुर पटोरी, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवाड़ा, छपरा, एकमा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर और चौरीचौरा में स्टॉपेज दिया गया है.