रांची : सदर हॉस्पिटल में दो महीने के बाद सोमवार से गायनी ओपीडी की शुरुआत की गयी. पहले दिन ओपीडी में 105 महिलाएं इलाज कराने के लिए पहुंचीं. इनमें ज्यादातर महिलाएं प्रेग्नेंट थीं और लॉकडाउन के कारण इलाज के लिए नहीं पहुंच पा रही थीं. ऐसे में जब वे इलाज के लिए पहुंचीं तो डॉक्टर से मिल कर उन्हें काफी राहत महसूस हुई.
इसके बाद सदर हॉस्पिटल में भी लंबे समय बाद चहल-पहल देखने को मिली. वहीं डेंटल ओपीडी में भी पांच मरीज इलाज के लिए आये. जहां कोरोना से बचाव के इंतजाम के साथ डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया. ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया गया.
जल्द खुल जायेंगे अन्य विभागों के ओपीडी
डीएस डॉ एस मंडल ने बताया कि पहले दिन काफी मरीज आये हैं. सिटी में कहीं भी जेनरल ओपीडी की शुरुआत नहीं हुई है. मंगलवार से सदर में आई ओपीडी भी खोल दिया जायेगा.
वहीं दो दिन बाद से मेडिसीन ओपीडी भी खोलने की योजना है. एक-एक कर जल्द ही सभी विभागों के ओपीडी चालू कर दिये जायेंगे. जिससे मरीजों को इलाज के लिए इंतजार नहीं करना होगा.
कोरोना के 10 मरीज इनडोर में
हॉस्पिटल में इलाज के लिए कोविड के दस मरीज एडमिट हैं. वहीं नये मरीजों का एडमिशन लगभग बंद हो चुका है. ऐसे में हॉस्पिटल प्रबंधन का मानना है कि जल्द ही हॉस्पिटल में कोरोना के एक भी मरीज नहीं रह जायेंगे.
इसके बाद इनडोर भी सामान्य मरीजों के लिए खोल दिया जायेगा. जहां अलग-अलग विभागों की सुविधाएं भी मरीजों को मिलने लगेंगी.