झारखंड में दो दशक तक आतंक का पर्याय रहे सम्राट गिरोह के सरगना जयनाथ साहू ने सरेंडर कर दिया है. रांची पुलिस जयनाथ साहू को रिमांड पर लेगी. एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जयनाथ साहू को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एसएसपी ने बताया कि जयनाथ की 7 दिन की रिमांड मांगी गयी है. कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद उससे पूछताछ की जायेगी.
जयनाथ साहू ने रांची सिविल कोर्ट में जज कमलेश बेहरा की अदालत में सरेंडर किया. पिछले दो दशकों तक वह राजधानी रांची, खूंटी, गुमला और सिमडेगा में आतंक का पर्याय रहा था. इस गिरोह के खिलाफ चार जिलों में व्यवसायियों की हत्या और अपहरण के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह मूल रूप से रांची जिला के लापुंग का रहने वाला है.
झारखंड गठन के दिनों में खूंटी जिला में सम्राट गिरोह की तूती बोलती थी. इस गिरोह के खिलाफ दिनेश गोप ने झारखंड लिबरेशन टाइगर (जेएलटी) का गठन किया. वर्ष 2000 में बना जेएलटी ही बाद में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) बन गया. बताया जाता है कि उन दिनों दिनेश गोप का परिवार गांव की ऊंची जाति के लोगों के निशाने पर था. उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया. कर्रा और लापुंग में उन दिनों सम्राट गिरोह सक्रिय था.