साहिबगंज: बुधवार को साहिबगंज पुलिस लाइन मैदान में आयोजित आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए । इस दौरान विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ,राजमहल सांसद विजय हांसदा, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, राजमहल विधायक अनंत ओझा सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और ग्रामीण मौजूद थे।
हमारी सरकार की योजनाएं कमरे में बंद नहीं रहती : मुख्यमंत्री
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ का आज दूसरा दिन है । झारखंड के सभी जिलों के प्रखंडों एवं ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर सरकार की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा जनता को सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी और अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है । सरकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित किसी भी समस्याओं को आप अपनी निकटता ग्राम पंचायत के शिविरों में जाकर अपनी समस्याओं का निष्पादन कर सकते हैं।सीएम ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं कमरे में बंद नहीं रहती। लोगों के लिए बनी योजनाएं उनके बीच लायी जाती है। राज्य के सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सरकार यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए निजी स्कूल के तर्ज पर सरकारी स्कूल का निर्माण कर रही है। जिला वार निर्माण कार्य जारी है, जहां राज्य के गरीब बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करेंगे । श्री सोरेन ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आये आवेदनों का प्रतिदिन मॉनिटरिंग होती है। वे खुद हर दिन रिपोर्ट लेता हैं । उन्होने कहा कि सरकार के सभी पदाधिकारी क्षेत्रों में जाकर योजनाओं की प्रगति देख रहे हैं। ऐसा उत्साह आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से जोड़ना हमारी कोशिश है।
संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर राज्य के आदिवासी सीएम को कैसे परेशान किया जाये यही विपक्ष की सोच है : सीएम
विपक्ष पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर राज्य के आदिवासी सीएम को कैसे परेशान किया जाये यही विपक्ष की सोच है। मुझे परेशान करने की कोशिश के पीछे एक ही उद्देश्य है कि दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक को हक न मिले। जब राज्य के करोड़ो जन मानस का साथ हो तो इनकी कोई साजिश काम नहीं आयेगी। इतिहास गवाह है विपक्ष जैसे सामंतवादी लोग वंचित और शोषित का भला कभी नहीं सोच सकते। एकलव्य जैसे तीरंदाज से उनके गुरु ने अंगूठा मांग लिया था। कि अब चलाओ तीर। लेकिन यह वीर सिदो-कान्हू की धरती है। हमारे पूर्वजों ने हमें कभी हारना नहीं सिखाया। हमें लड़ना और लड़कर जीतना सिखाया है। श्री सोरेन ने कहा कि आज विपक्ष का कोई साथी बताये अगर वह सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो? जहां लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है वहां जाना तो दूर यह दिन भर षड्यंत्र रचने में लगे रहते हैं। यह नहीं चाहते गरीब और जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।