सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया है. पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से पकड़ा गया है. ईडी की टीम हिरासत में लेने के बाद पंकज मिश्रा को दिल्ली लेकर पहुंची, जहां पूछताछ कर रही है. शुक्रवार सुबह से पंकज मिश्रा के 9 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. छापेमारी होटल, रेस्टोरेंट समेत कई ठिकानों पर जारी है. ईडी की छापेमारी को पूजा सिंघल प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है. सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी.
पंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थित आवास के साथ ही उनके कई करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार दाहू यादव के साहिबगंज आवास और व्हाइट हाउस होटल, कन्हैया खुडानिया के साहिबगंज के आवास, सोनू सिंह के राजमहल आवास, भगवान भगत के बरहरवा आवास, भावेश भगत के बरहरवा आवास, ट्विंकल भगत के मिर्जाचौकी आवास, पतरू सिंह के मिर्जाचौकी आवास, निमाय शील के बरहेट आवास, संजय भगत के साहिबगंज आवास पर भी इस वक्त छापेमारी चल रही है. ये सभी पंकज मिश्रा के काफी करीबी माने जाते हैं.