रांची: रातू थाना रिंग रोड (हनुमान नगर) झिरी के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बच्चे के शव को लेकर सड़क पर रख दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। उधर, हादसे और जाम की खबर के बाद रातू थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल, पुलिस आक्रोशितों को समझाने में जुटी हुई है। खबर लिखे तक जाम नहीं हटाया जा सका था।
कांके की ओर से आ रही थी स्कॉर्पियो
मृत बच्चे की पहचान आनंदनगर कमड़े निवासी 12 साल के बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। बताया कि जा रहा है कि कांके की ओर से आ रही स्कॉर्पियो रातू की ओर जा रही थी। इस दौरान गाड़ी की रफ्तार तेज थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े 12 साल के बच्चे को स्कॉर्पियो ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उधर, हादसे को अंजाम देकर भाग रहे स्कॉर्पियो सवार को स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। फिलहाल, गाड़ी और चालक पुलिस की हिरासत में है।