हजारीबाग: बरकट्ठा थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पेट्रोल पंप एनएच-2 पर सोमवार को सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। हादसा ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर की वजह से हुआ। मृतक और घायल कार में सवार थे। औरंगाबाद (बिहार) में बेटी की शादी तय करने के लिए सभी गए हुए थे। वहां से आसनसोल (पश्चिम बंगाल) लौट रहे थे और इसी दौरान हादसा हुआ।
मृतकों में जसमतिया देवी (55), उनका बेटा सनोज पासवान (27) शामिल है। जबकि घायलों में ड्राइवर राहुल कुमार (22), बेटी चांदनी कुमारी (22) और नतीनी मनीषा कुमारी(10) शामिल हैं। घायलों को स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना के बाद बरकट्ठा पहुंचे सनोज के मामा उमेश पासवान ने बताया कि उनकी बहन जसमतिया देवी अपनी बेटी चांदनी की शादी तय करने के लिए औरंगाबाद गई थी। सुबह सूरजकुंड पेट्रोल पंप एनएच-2 के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ भाग निकला।