जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना अंतर्गत शहरडाल गांव में पुलिस ने हथियार कारखाना का उद्भेदन किया है । हथियार बनाने वाले इस कारखाना का उद्भेदन करने में कोलकाता पुलिस ने जामताड़ा पुलिस की मदद से सफलता पाई है।
यहां पिस्टल सहित अन्य हथियार बनाने का काम किया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि कोलकाता एसटीएफ ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था जिसकी गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ है। छापेमारी में कोलकाता एसटीएफ के अलावे जामताड़ा पुलिस भी शामिल थी ।
जामताड़ा के पुलिस निरीक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि देर रात तक चली इस छापेमारी के बाद वहां से लेथ मशीन वेल्डिंग मशीन तथा ग्राइंडिंग मशीन के अलावे सात अर्ध निर्मित पिस्टल कई कलपुर्जे एवं औजार बरामद किए गए हैं । यह कारखाना शहरडाल गांव निवासी शाहजहां अंसारी के घर मे संचालित किया जा रहा था। मालूम हो कि शाहजहां अंसारी जामताड़ा न्यायालय में अधिवक्ता लिपिक के रूप में काम करता था। पुलिस ने बताया कि इस कारोबार का मुख्य आरोपी राजू अंसारी है जो यहां पर बने हथियारों को धनबाद तथा चितरंजन रेलवे स्टेशन में लोगों को खपाता था। शाहजहां अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।