पलामू: पलामू जिले के पाण्डु थाना क्षेत्र के फुलिया पंचायत सचिवालय के पास शुक्रवार की सुबह 11 हजार हाईटेंशन तार में सट जाने से एक ट्रक में आग लग गई । घटना के बाद ट्रक के टायर में लगी आग को बुझाने में चालक सह मालिक की करंट लगने से मौत हो गई वहीं सह चालक बाल-बाल बच गया । घटना के बाद विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया । ग्रामीणों ने पांडू-उंटारी मुख्य सड़क को जाम कर धरना भी दिया । ग्रामीणों का आरोप है कि बिना सूचना दिए उस क्षेत्र में टेलकम कंपनी के लिए 11 हजार की हाईटेंशन तार में बिजली बहाल कर दी गई थी । जानकारी के अभाव में ट्रक उस इलाके में गया और फिर सट जाने के बाद यह घटना हुई । बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे एक ट्रक फुलिया पंचायत सचिवालय की ओर से निकल रहा था । इसी बीच ऊपर से गुजरे 11 हजार के हाईटेंशन तार में सट गया । तार में स्पर्श होते ही जोरदार स्पार्क हुआ और फिर ट्रक में आग लग गई । घटना के बाद चालक और सह चालक दोनों सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन आग लगा देखकर चालक सह मालिक पानी डालकर आग बुझाने लगा । लोहे की बाल्टी से पानी डालने के दौरान उसे जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि चालक की पहचान गढ़वा के बाना निवासी गुड्डू खान (31 वर्ष) के रूप में हुई है । ट्रक को बैक करने के दौरान यह हादसा हुआ ।