रांची : आज लगभग 2 महीने बाद हिंदपीढ़ी वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. हिंदपीढ़ी को राहत देते हुए उसके कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. मेडिकल टीम के सर्वे के बाद हिंदपीढ़ी के कुछ क्षेत्रों को राहत देने का यह फैसला लिया गया है.
जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है उनमें पुरानी रांची, नूर नगर, निजाम नगर, छोटा तालाब के इलाके शामिल हैं. इन इलाकों को अब कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन से बाहर आए इलाके अब बफर जोन में शामिल किया गया है. अब शहर के अन्य इलाकों की तरह इन इलाकों में भी अब दुकानें खुल सकेंगी. जिला प्रशासन का कहना है कि हिंदपीढ़ी के अन्य इलाकों को भी जल्द ही खोल दिया जाएगा. इसको लेकर सर्वे चल रहा है.