डालटनगंज: अग्र परियोजना केन्द्र चियांकी के टेक्नीशियन नीतीश कुमार की कार (जेएच01सीएम8311) और नगद 55 हजार रूपए लेकर चालक महेश पंडित पिछले 24 घंटे से फरार है। ड्राइवर से कोई संपर्क नहीं होने पर इस संबंध में नीतीश कुमार के द्वारा गुरूवार को शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पटना से टेक्नीशियन को चालक मुहैया कराया गया था।
टेक्नीशियन नीतीश के अनुसार गत 26 जनवरी से उसने मारूती बलेनो के लिए महेश पंडित नामक युवक को चालक के रूप में रखा था। रात 10.50 बजे नीतीश चियांकी कार्यालय में काम कर रहे थे। कार्यालय के ही किसी स्टॉफ को छोड़ने के लिए नीतीश अपने चालक को कार के साथ रेड़मा चौक भेजा था। रेड़मा चौक के लिए निकले चालक का कई घंटे तक कोई अतापता नहीं चला। मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो वह भी दूसरे का निकला। नीतीश को चालक के बारे में विशेष कोई जानकारी नहीं थी। बिना पुख्ता प्रमाण के चालक को ड्यूटी पर रख लिया गया था। उसके गायब होने के बाद उसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई।
नीतीश ने पुलिस को बताया है कि कार में 55 हजार रूपए भी थे। पटना से उसे महेश पंडित नामक युवक को चालक के तौर पर मुहैया कराया गया था।
इधर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। बिना पहचान वेरीफाई किए ही चालक रख लिया गया था। बीती रात कार लेकर चालक फरार हो गया है। पटना का कोई युवक कार का चालक था।