पलामू : अनियंत्रित स्कॉर्पियो- झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के नौडीहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के मोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने नोडीहा बजार से आ रही बिशनपुर मोड़ पर पांच बच्चों को रौंदते हुए करीब 60 मीटर नीचे गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में स्कॉर्पियो के भी परखच्चे उड़ गए. वही गनीमत रही की स्कॉर्पियो में केवल एक चालक सवार था. वही चपेट में आए पांचों बच्चों स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का रहने वाले बताये जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में घटनास्थल पर दो बच्चों की मौत हो चुकी थी. वहीं रास्ते में ले जाने के क्रम में दो और बच्चों की मौत हो गई. इन सभी बच्चों की उम्र लगभग 10 से 16 वर्ष के बीच में बताई जा रही है. घायल और मृतक बच्चों को डालटेनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है. जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें मदन सिंह का पुत्र, नथु सिंह का पुत्र, रमजान का पुत्र और सिकंदर सिंह का पुत्र विवेक शामिल है. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसर गया है.
जिस स्कॉर्पियो से हादसा हुआ है वो डुमरिया थाना क्षेत्र के उनचौलिया गांव के अख्तर अली का बतया जा रहा है. गाड़ी की संख्या जेएच 12के 0992 है. वही चलाक सिमरी गांव का रहने वाला है. दो किशोर की मौत घटनास्थल पर हो गई थी. वहीं तीन गंभीर घायल किशोरों सहित चालक को डालटेनगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. जिसमें रास्ते में ही दो किशोरों की मौत हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.