रांची: झारखंड में अनलॉक 2 की घोषणा कर दी गई है। अब 16 जून तक बढा लॉकडाउन। कल 10 जून से अनलॉक 2 के तहत जमशेदपुर छोड़कर सभी जिलों में दुकानें खुलेंगी। जमशेदपुर छोड़कर बाकी 23 जिलों में अब कपड़ा, जूता, शृंगार प्रसाधन आदि की दुकानें भी खुल सकेंगी। ठेला-खोमचा आदि दुकानों को शाम 4:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। शनिवार शाम 5:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान निजी वाहन और सामान्य आवागमन भी बंद रहेगा। रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी के साथ-साथ टेक अवे की अनुमति भी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में आज यह फैसला लिया गया है।
झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानि लॉकडाउन चल रहा है। हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों में तीन जून से ही अनलॉक 1 लागू किया गया है। अनलॉक एक के तहत राज्य के 15 जिलों को थोड़ी छूट मिली है। यहां सभी तरह के दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि दुकानें दो बजे तक ही खोलने का निर्देश दिया गया है।
- जमशेदपुर में दुकानें दो बजे तक ही खुलेंगी.
- सभाी जिलों में सैलून खोलने की इजाजत दे दी गयी है.
- स्कूल-कॉलेज, शॉपिंग और रेस्टोरेंट पहले की तरह बंद रहेंगे. होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलिवरी की सर्विस की अनुमति पहले ही दी गयी है.
- रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग बढ़ायी जायेगी.