राज्य में रविवार को कुल 3444 नए कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है. वही 1208 डिस्चार्ज हुए है और 6 मरीजो की मौत हुई है. जिसमे पूर्वी सिंहभूम से 4, गोड्डा से 1, कोडरमा से 1 है.
इस बार कोरोना मरीजों को सांस से संबंधित बड़ी परेशानी नहीं हो रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, दूसरी लहर की अपेक्षा इस बार संक्रमित मरीजों को बुखार होने की ही अधिक समस्या आ रही है.
इस बार सर्दी, जुकाम, कफ की समस्या अधिसंख्य मरीजों में देखी जा रही है जो कोरेाना का सामान्य लक्षण है. शुरुआत गले में दर्द या चुभन से होती है. वहीं, नाक बंद होना, बहना या छींके आना भी इसका लक्षण है. शरीर टूटने जैसा आभास होता है. मांसपेशियों में दर्द रहती हैं. अधिसंख्य मरीजों में सिर दर्द की भी शिकायत रहती है. मरीज बुखार उतरने के बाद अत्यधिक कमजोरी की शिकायत कर रहे हैं. चिकित्सकों के अनुसार, ये सभी लक्षण ओमिक्रोन के हैं. हालांकि राज्य में जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं होने से इस वायरस के होने की पुष्टि नहीं हो रही है.
रविवार को किस जिले में मिले कितने संक्रमित
- पूर्वी सिंहभूम : 542
- रांची: 1143
- धनबाद : 199
- रामगढ़ : 232
- देवघर : 135
- बोकारो : 186
- पश्चिमी सिंहभूम : 140
- हजारीबाग : 92
- पलामू : 129
- खूंटी : 73
- सिमडेगा : 58
- चतरा : 73
- लोहरदगा : 42
- सरायकेला : 31
- गोड्डा : 49
- दुमका : 40
- साहिबगंज : 74
- लातेहार : 05
- पाकुड़ : 12
- गिरिडीह : 24
- गढ़वा : 46
- जामताड़ा : 16