दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को कोविड-19 से 407 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे. वहीं संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत रही थी.
आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई. इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं. लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं.
दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है. इनमें से 25,909 गृह पृथकवास में हैं. फिलहाल इस बीच दिल्ली सरकार के 14 अस्पतालों में कोविड के सामान्य और आईसीयू बेड्स की संख्या में इजाफा किया गया है. 14 अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए अब कुल 5650 कोविड बेड और 2075 आईसीयू बेड्स हो गए हैं.
दिल्ली में जिन 14 अस्पतालों में कुल 5650 बेड और 2075 आईसीयू बेड उनकी सूची इस प्रकार है: –
1. इंद्रा गाँधी हॉस्पिटल (1500 नॉर्मल और 330 आईसीयू बेड)
2. लोक नायक हॉस्पिटल + गुरुनानक आई सेंटर + राम लीला मैदान (750 नॉर्मल और 500 आईसीयू बेड)
3. जीटीबी हॉस्पिटल + राम लीला मैदान (750 नॉर्मल और 400 आईसीयू बेड)
4. बुराड़ी हॉस्पिटल (800 नॉर्मल और 195 आईसीयू बेड)
5. राजीव गाँधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (300 नॉर्मल और 150 आईसीयू बेड)
6. संजय गाँधी मेमोरियल हॉस्पिटल (100 नॉर्मल और 50 आईसीयू बेड)
7. दीप चंद बंधु हॉस्पिटल (150 नॉर्मल और 75 आईसीयू बेड)
8. श्री दादादेव मैत्री एवं शिशु चिकित्सालय (100 नॉर्मल और 25 आईसीयू बेड)
9. चाचा नेहरू बल चिकित्सालय (100 नॉर्मल और 25 आईसीयू बेड)
10. आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल (100 नॉर्मल और 25 आईसीयू बेड)
11. भगवन महावीर हॉस्पिटल (100 नॉर्मल और 25 आईसीयू बेड)
12. दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (150 नॉर्मल और 100 आईसीयू बेड)
13. आंबेडकर हॉस्पिटल (600 नॉर्मल और 100 आईसीयू बेड)
14. डॉ बाबा साहब आंबेडकर (150 नॉर्मल और 75 आईसीयू बेड)
8 कोविड केयर सेंटर में 2800 बेड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
1. सरदार वल्लभाई पटेल कोविड केयर सेंटर राधा स्वामी ब्यास छत्तरपुर (1000 बेड)
2. संत निरंकारी कोविड केयर सेंटर (500 बेड)
3. सी डब्लू जी कॉम्प्लेक्स, अक्षरधाम (400 बेड)
4. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सूरजमल विहार (400 बेड)
5. जीटीबी डेम ब्लॉक (200 बेड)
6. चौ ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान (100 बेड)
7. ए & यू तिब्बिए कॉलेज हॉस्पिटल (100 बेंड)
8. शहनाई बैंक्वेट हॉल (100 बेड)