झारखंड के धनबाद जिले में कोयले का अवैध धंधा युद्धस्तर पर चल रहा है। हजारों-हजार मजदूर कोयला काटने के लिए अवैध खदान में उतर रहे हैं। इस दाैरान हर रोज कहीं न कहीं दुर्घटना हो रही है और मजदूरों की जान जा रही है। मंगलवार सुबह निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में बीसीसीएल और ईसीएल की बंद कोयला खदानों में अवैध खनन के दाैरान एक दर्जन मजदूरों की माैत हो गई। कई के कोयले के नीचे दबे होने की आशंका है। गोपीनाथपुर कोलियरी क्षेत्र में बचाव कार्य जारी है। अब तक चार शव निकाले गए हैं।
ईसीएल ने रेस्क्यू के लिए मशीनें भेजीं, माफिया ने लौटा दीं
मंगलवार सुबह दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान अवैध कोयला खनन कराने वाले माफिया ने लोगों को वहां से भगा दिया। कहा जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद ECL की तरफ से पोकलेन मशीनों को भेजा गया था, लेकिन माफिया ने इसे भी वापस कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सका।