रांची: झारखंड की राजधानी रांची के हाई सिक्यूरिटी जोन मोरहाबादी मैदान के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की. इस गोलबारी में तीन लोगों को गोली लगी. जिसमें कालू लामा नामक एक अपराधी की मौत हो गयी, जबकि भाई राजू लामा और एक अन्य सहयोगी शुभम विश्वकर्मा को गोली लगी है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. गोलीबारी की घटना गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है.।
जानकारी के अनुसार, लालपुर थाना अंतर्गत मोरहाबादी मैदान के पास स्कूटी सवार चार अपराधियों ने कालू लामा को निशाना बनाकर गोलीबारी की. कार से जा रहे कालू लामा और उसके सहयोगियों को अपराधियों ने गोली मारी. जिसमें कालू लामा की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई राजू लामा और एक अन्य सहयोगी शुभम विश्वकर्मा घायल हो गया. घायलों में राजू लामा की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है, जबकि शुभम विश्वकर्मा की स्थिति खतरे में बतायी जा रही है. बताया गया कि अपराधियों ने 6 राउंड गोली चलायी.
घटना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने घायल युवकों को रिम्स भिजवाया. इस दौरान कालू लामा ने दम तोड़ दिया. कालू लामा रंगदारी और लूटपाट समेत कई मामलों का आरोपी है और एक माह पहले ही जेल से बाहर निकला है. घटना डीसी आवास से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई. जहां कार से आ रहे कालू लामा को बाइक सवार 4 अपराधियों ने सामने से गोली मारी.
गोलीबारी से कार का संतुलन भी बिगड़ गया था. इससे एक स्कूटी को ठोकर मार दी. इस घटना में आईबी राणा और उसकी पत्नी मंजू राणा घायल हो गयी. इधर, गोलीबारी की घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी.
हाई सिक्योरिटी जोन में चली गोली
गौरतलब है, कि जिस जगह ये घटना हुई, उससे थोड़ी ही दूरी पर पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन का घर है। जबकि दूसरी और उपायुक्त और एसएसपी सहित कई पुलिस के आलाधिकारियों का आवास है। ऐसे में इतने हाई सिक्योरिटी जोन में गोली चरले की घटना से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।