रांची: परिवहन विभाग के आदेश के बाद अब रांची में घटिया हेलमेट नहीं बिकेगी। वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई होगी जो घटिया हेलमेट बेचते है। रांची पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम भी ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने यह आदेश जारी किया है कि अब हेलमेट पहनने वाले तय मानकों के अनुरूप बने हेलमेट ही पहनेंगे। हेलमेट हादसे में मौत की संभावना को काफी हद तक कम करता है। इसके बावजूद लोग चालान से बचने के लिए खानापूर्ति के लिए सिर पर घटिया हेलमेट डाल लेते हैं।
जो लोग लाख से दो लाख कीमत के वाहन लेते हैं, वे भी एक-दो हजार रुपये में आने वाली अच्छी क्वालिटी का हेलमेट नहीं पहनते। पुलिस को चकमा देने के लिए लोग शहर में विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ व ठेला पर बिकने वाले हेलमेट लेकर समझते हैं, अब चालान नहीं कटेगा। लेकिन, इस चालाकी में वे भूल जाते हैं कि चालान पुलिस काटती है, लेकिन जान उनकी अपनी और उनके अपनों की है। इसके बावजूद 50 प्रतिशत से अधिक लोग फुटपाथ पर बिकने वाले नकली हेलमेट पहनकर घूमते हैं।