देवघर: राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार को देवघर पहुंचे और पूरे परिवार के साथ बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की । राज्यपाल सड़क मार्ग से देवघर परिसदन पहुंचे जहां पर देवघर डीसी और एसपी ने उनका स्वागत किया । इसके बाद पूरे परिवार के साथ वे देवघर बाबा मंदिर पहुंचे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की । इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि जब उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया था उस वक्त भी यह बाबा के दर्शन करने आए थे अब महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं उसके पहले भी बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर इनका आशीर्वाद लेने आए हैं ।
उन्होंने कहा है कि झारखंड में जिस प्रकार से पूरी ईमानदारी के साथ झारखंड के विकास के लिए कार्य किया बाबा भोलेनाथ इन्हें आशीर्वाद और शक्ति प्रदान करें ताकि महाराष्ट्र के लिए भी विकास मुखी कार्य कर सकें । उन्होंने कहा है कि बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है और भोलेनाथ सर्व स्वामी है इसलिए इनका आशीर्वाद लेने आए थे । बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पूरे परिवार के साथ उन्होने बाबा बासुकीनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया। राज्यपाल रमेश बैस सुबह रांची से देवघर के लिए निकले। सड़क मार्ग से गिरिडीह के रास्ते देवघर पहुंचे। पूजा के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने उनको बाबा बैद्यनाथ का प्रतीक चिह्न भेंट किया। एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत अधिकारियों की पूरी टीम भी इस दौरान मौजूद थी।