लातेहार: पतरातु से सोननगर तक थर्ड लाइन निर्माण कार्य के बीच 22 नवंबर को ब्रिज नंबर 188 पर माओवादियों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है। वहां कार्यरत मजदूरों के बीच दहशत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना के कुछ घंटे बाद ही कई मजदूर बोरिया-बिस्तर लेकर वहां से पलायन करते देखे गए।
माओवादी दस्ते द्वारा चदवा थाना क्षेत्र के डगडगी पुल के समीप 22 नवंबर की शाम थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगी दो पाइल्स (पाइलिंग) मशीनें, पोकलेन, जेसीबी, हाइवा, हाइड्रा, तीन बाइक, एक डीजी, तीन बेच मशीन को फूंक जमकर तांडव मंचाया। घटना की वजह लेवी नहीं दिया जाना बताया जाता है।
घटना के दूसरे दिन लगभग 18 घंटे बाद बुधवार को लातेहार एसपी अंजनी अंजन, एसडीपीओ संतोष मिश्र, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट धर्मेंद यादव, प्रभारी थाना प्रभारी बबलु कुमार, एसआई नारायण यादव, दिव्य प्रकाश समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ लातेहार से सीआपीएफ के पदाधिकारी और जवानों की टीम घटनास्थल पहुंची। माओवोदियों द्वारा जलाए गए कीमती मशीनों और वाहनों का डिटेल लिया।