गुमला: साबुन उद्योग लगाने के नाम पर महिलाओं से तीन लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पालकोट प्रखंड अंतर्गत टंगराटोली निवासी जयंती मिंज के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पालकोट थाना की पुलिस को आवेदन सौंपकर ठगी करने, पैसा लेने एवं धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि हमें यूथ इको रिवोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय के निदेशक ने पालकोट पिंजराडीपा में साबुन उद्योग लगाने की बात कही. इस बात को समझाने के लिए महिलाओं के पास दो से तीन महीना तक आता रहा. इस पर महिलाएं सहमत हुई, लेकिन उद्योग खोलने के लिए पूंजी लगाने की बात कही गयी. पर जब महिलाएं असहमत हुई तब निदेशक ने लोन व्यवस्था स्वयं कराने की बातें कही. बैंक के एजेंट को खुद निदेशक लेकर आया. दोनों ने मिलकर महिलाओं को समझाया. बहुत मुश्किल से महिलाएं बैंक से लोन लेने के लिए सहमत हुई. सभी महिलाओं को पालकोट से छह सदस्य एवं पिंजराडीपा से आठ सदस्य को 25-25 हजार कर ऋण दिया गया. पैसा मिलने के तुरंत बाद निदेशक गांव आकर सभी सदस्यों से पैसा लेकर काम शुरू करने की बातें कही. लेकिन छह महीना बीत गया. अब तक उद्योग का काम शुरू नहीं हुआ है. इधर, महिलाओं ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है.
Add A Comment