झारखंड की उपराजधानी दुमका की धरती से सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना की सीएम हेमंत सोरेन ने शुरुआत की. बुधवार को दुमका पहुंचे सीएम श्री सोरेन ने कहा कि 58 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे. वहीं, दुमका जिले में 2 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे. सरकार ने धोती- साड़ी-लुंगी योजना के लिए 500 करोड़ के बजट का वित्तीय प्रावधान किया है. इसके साथ की कई अन्य योजनाओं की भी सीएम ने शुरुआत की है.
बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की इस योजना के शुभारंभ होते ही पूरे राज्य में वितरण का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. राज्य के विभिन्न जिलों में इस योजना की शुरुआत की जा रही है. श्री सोरेन दुमका से राज्य के अन्य जिलों में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. सोना- सोबरन धोती-साड़ी योजना से राज्य में BPL परिवार के 58 लाख परिवार को फायदा होगा. इसके तहत साल में दो बार जरूरतमंदों को 10-10 रुपये में धोती-साड़ी उपलब्ध करायी जायेगी.
दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गलत नियमावली बनाकर पिछली सरकार ने झारखंडियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया. वर्तमान सरकार नई नीतियां और नये कानून बनाकर गलत मनसूबे का सफाया कर रही है.
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी वितरण योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित राशन कार्डधारियों को मिलेगा. इसके लिए लाभान्वित होने वाले लाभुकों को राशन कार्ड के साथ-साथ सरकार द्वारा निर्गत पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मुखिया या वार्ड पार्षद द्वारा अनुशसित पत्र को दिखा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.