धनबाद: 31 जनवरी की रात धनबाद के शक्ति मंदिर स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग लगने के बाद उसे जिला प्रशासन ने सील कर दिया था। घटना के पांचवें दिन अपार्टमेंट के टावर बी को भी वहां के फ्लैटवासियों को हैंड ओवर कर दिया गया। इससे पहले दो जनवरी से टावर ए को वहां के रहने वाले के लिए शर्त के साथ खोल दिया गया था। वहीं अब टावर बी भी वहां के निवासियों के हवाले कर दिया गया है। साथ ही वहां लगाए गए पुलिसकर्मियों को भी वापस ले लिया गया है। लोगों ने वहां साफ-सफाई भी शुरू कर दी है।
अपार्टमेंट सोसायटी के अध्यक्ष सरदार बलवीर सिंह के मुताबिक टावर बी के बिजली, लिफ्ट और फ्लैट की मरम्मत शुरू हो गई है। अभी बी टावर के विभिन्न फ्लैट में रहने वाले लोग अपना जरूरी सामान लेने आ रहे हैं। पर वे अपने रिश्तेदारों के यहां ही रह रहे हैं। उनके मुताबिक उम्मीद है तीन से चार दिनों में सब अपने फ्लैट में आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि टावर ए के लोग रह रहे हैं। अपार्टमेंट की सोसाइटी पीड़ित परिवारों के संपर्क में है और उन्हें हर तरह की मदद करने के लिए सक्रिय है।
आशीर्वाद टावर अग्नि कांड की जांच जिला प्रशासन की ओर से बनायी गयी टीम ने शुरू कर दी है। टीम में पांच सदस्य हैं। टीम ने लोगों ने स्टेटमेंट लिया। जांच टीम अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। जिन बिंदूओं पर जांच की जा रही है, उनमें नक्शा के अनुरूप बिल्डिंग बनी है या नहीं। क्या साइड बैक छोड़ा गया है या नही। नक्शे के अनुसार बिल्डिंग के चारों ओर जमीन छोड़ी गई है या नहीं। दूसरी ओर बिजली विभाग शॉर्ट-सर्किट जबकि अग्निशमन विभाग फायर सेफ्टी को लेकर जांच कर रही है।