पलामू : अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रेहला के व्यवसायी राजन कुमार सोनी से दो करोड़ रूपए रंगदारी मांगने के आलावा विभिन्न लूटकांडों में शामिल 9 इंटर स्टेट गैंग के अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65 एमएम की तीन पिस्टल, तीन मैग्जिन, इसी की सात गोली, 315 बोर का तीन देशी कट्टा, इसी हथियार की 5 गोली, रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल, सिमकार्ड, अलग अलग लूटकांड का 10 हजार रूपए, घटना में इस्तेमाल एक समेत तीन मोटरसाकिल, एक स्कूटी आदि बरामद की गयी है।
बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि 17 जनवरी को रेहला के व्यवसायी राजन कुमार सोनी को अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल पर दो करोड़ रूपए की रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी थी। उसी दिन शाम लगभग 7.20 बजे राजन की दुकान पर दो राउंड फायरिंग की गयी थी। मामला दर्ज होने पर विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और तकनीकी शाखा के सहयोग से कार्रवाई तेज की गयी।
एसपी ने बताया कि रेहला थाना क्षेत्र से छापामारी करते हुए 9 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों द्वारा हथियार दिखाकर 22.7.22 को पड़वा के द्वारपार सीएसपी, 22.12.2022 को नावाबाजार के कंडा सीएसपी, 27.12.2022 को उंटारी रोड थाना क्षेत्र के पांडेपुरा सीएसपी एवं 30.12.2022 को विश्रामपुर के बंधन बैंक को एक के बाद एक लूटने की बात स्वीकार की गई।
अंतरराजीय गिरोह का मुख्य सरगना आनंद दुबे उर्फ अभय उतरप्रदेश एवं छतीसगढ़ के कई थानों से रंगदारी, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांडों में जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान अपराधियों के द्वारा यह भी बताया गया कि उनकी योजना छतरपुर, पिपरा, हरिहरगंज, पड़वा, पाटन एवं सदर थाना क्षेत्र में भी सीएसपी को लूटने की थी। इसके लिए सेंटरों की रेकी की गयी थी।गिरफ्तार आरोपियों में रेहला थाना क्षेत्र के चार और अन्य यूपी और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।