नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 5000 मामले सामने आ चुके हैं। आम परिवार से लेकर फिल्मी हस्तियों के घरों तक भी कोरोना पहुंच गया है। बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे की मां भी कोरोना संक्रमित हो गई है। 54 साल की सत्यजीत की मां को बुखार और शरीद दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसके बाद उनकी मां कोविड-19 से संक्रमित मिलीं।
अपनी मां के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद सत्यजीत परेशान हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए इसके बारे में बताया है। बताया जा रहा है कि उनकी मां मुंबई के एक अस्पताल में अभी आइसोलेशन वार्ड में हैं। एक्टर खुद भी अपनी बहन के साथ आइसोलेशन में हैं। एक्टर ने बताया कि वो माइग्रेन पीड़ित हैं और उन्हें माइग्रेन का अटैक आया था, जिसके बाद बुखार और उल्टी की शिकायत थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने यह अंदेशा नहीं लगाया कि उनके यहां वायरस कहां से आया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सत्यजीत ने बताया कि अस्पताल में मां को भर्ती कराने के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने उनकी मदद की, जिसमें संजय दत्त, अली फजल, जोआ मोरानी आदि का शामिल है। उन्होंने बताया कि अगर आप सामान्य तरीके से जाते हैं, तो आपको इस वक्त हॉस्पिटल में बेड मिलना काफी मुश्किल है।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं जो काम करता हूं और जिन लोगों के साथ काम करता हूं, उसके लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं। यानी एक्टर को अपनी मां के इलाज में कई सेलेब्स की मदद लेनी पड़ी, जिससे अब उनकी मां का अस्पताल में इलाज हो रहा है। बता दें कि सत्यजीत प्रसस्थानाम मूवी में एक्टर संजय दत्त के बेटे का किरदार निभा चुके हैं।