जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर रोड नंबर 6 में विगत 12 दिसंबर 2018 को कुरकुरे दिलाने के बहाने अपने भांजे की पत्थर से कूचकर हत्या करने के मामले में सोमवार एडीजे 13 की अदालत ने मामा अनिकेत उर्फ मुन्ना उर्फ आशुतोष को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही उसपर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं मामले में कुल पांच लोगों की गवाही हुई थी। जिसके बाद 20 जनवरी को कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था। जिसमें बचाव पक्ष के अधिवक्ता गुड्डू हैदर थे और उन्हें सरकारी गवाह के रूप में डालसा द्वारा नियुक्त किया गया था। उन्होंने सजा के पहले बहस करते हुए कहा कि अनिकेत इससे पहले भी दो-तीन बार हैवानियत कर चुका है। लगता है वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है। जिसके कारण उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि घटना के बाद शुभम का शव आरआईटी थाना क्षेत्र के प्लेटिनम टावर के पास से बरामद किया गया था। 12 दिसंबर को आदित्यपुर बाबाकुटी निवासी मामा अनिकेत अपनी बहन शारदा के घर शाम 5.30 बजे पहुंचा। जिसके बाद उसने अपने तीन साल के भांजे शुभम शोर्य को कुरकुरे दिलाने के बहाने घर से ले गया और पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसने भांजे का हाथ और पैर भी तोड़ दिया था। वहीं पुलिस ने शव बरामद करने के साथ-साथ घटनास्थल से खून से सना हुआ पत्थर और कपड़े भी बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि घटना के तीन दिनों के बाद ही शुभम का जन्मदिन था और जिसकी तैयारी जोरों से चल रही थी। जिसके लिए मां शारदा और पिता धर्मेंद्र मिश्रा जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए थे। वहीं आरोपी अनिकेत की बात करें तो वह कदमा ईसीसी फ्लैट में टेनियर सिक्योरिटी में सुरक्षा गार्ड का काम करता था और घटना के दिन ड्यूटी के बाद उसका सुपरवाइजर के साथ भी विवाद हुआ था। जिसके कारण उसे काम से निकालने की भी नौबत आ गई थी। मगर उसने अपनी गलती स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद वह सीधे अपनी बहन के घर चला गया। बताते चलें कि शादी के पहले भी आरोपी ने अपनी बहन शारदा पर हंसुआ से हमला किया था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। उस वक्त अनिकेत ने कहा था कि उसके माता-पिता बहन को ज्यादा प्यार करते हैं और मुझे नहीं। जिसको लेकर उसका स्वभाव भी बदला गया था।
मृत शुभम के पिता कदमा रामजनम नगर रोड नंबर 6 निवासी धर्मेंद्र मिश्रा मूल रूप से सहरसा के चेरौआ गांव के रहने वाले हैं। जबकि उसका साला अनिकेत मिश्रा उर्फ मुन्ना सहरसा के खजुरी गांव का रहने वाला है। फिलहाल न्यायालय का फैसला आने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
Add A Comment