धनबाद: झरिया अग्निप्रभावित 595 क्षेत्र में से 81 क्षेत्र को अति खतरनाक क्षेत्र घोषित किया गया है। कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने इन इलाकों के लोगों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने का आदेश दिया है। यह आदेश उन्होंने गुरुवार को वीसी के जरिए की गई समीक्षा बैठक में दिया। इन क्षेत्रों में 14,460 परिवार रहते हैं। इसमें 1,860 रैयत व करीब 12,600 परिवार अवैध कब्जेधारी है। इन्हें शिफ्ट करने की जिम्मेवारी बीसीसीएल व झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार को दी गई है।
कोयला सचिव ने कहा कि जब आवास बनकर तैयार हैं तो फिर शिफ्ट करने में देरी क्यों हो रही है? उन्होंने इन परिवारों को शिफ्ट करने के लिए दो माह का समय दिया है। वहीं, कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने भी संबंधित एजेंसी को इस पर गंभीरता से काम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शिफ्टिंग से जानमाल के साथ-साथ राष्ट्रीय संपत्ति को जलने से बचाया जा सकता है।
बैठक के दौरान बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने शिफ्टिंग सहित अन्य प्लान को विस्तार से रखा। साथ ही उपायुक्त संदीप सिंह ने भी झरिया पुनर्वास के तहत वर्क प्लान की जानकारी दी। बैठक में कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव, कोल इंडिया, बीसीसीएल, झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार के प्रभारी बंधु कश्यप, झरिया मास्टर प्लान महाप्रबंधक डी मित्तल, डी महापात्रा आदि मौजूद थे।