रांची: एक हजार करोड़ से अधिक के अवैध खनन घोटाला मामले में ईडी ने सोमवार को साहिबगंज जिले के उपायुक्त राम निवास यादव से पूछताछ की । जानकारी के मुताबिक, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से अवैध खनन और स्टोन चिप्स ट्रांसपोर्टेशन मामले में पूछताछ की गई ।
अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए डीसी रामनिवास यादव को ईडी ने समन भेजा था जिसके आलोक में वे हाजिर हुए।
बताया जा रहा है कि मामले में ईडी ने राज्य के राजनेताओं समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्तता पाई गई थी जिसको लेकर यह पूछताछ हो रही है ।
कहा जा रहा है कि यह घोटाला कारोबारी पंकज मिश्रा के संरक्षण में हुआ है । साथ ही उसके इस अवैध खनन में साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के अलावे कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनका साथ भी दिया है । ईडी के अनुसार, इस मामले में सजायफ्ता पंकज मिश्रा लगातार डीसी रामनिवास यादव और जिला एसपी के संपर्क में रहे थे ।
पंकज मिश्रा से जुड़े इस अवैध खनन मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी पूछताछ के लिए समन भेजा था और सीएम से ईडी ने 17 नवंबर 2022 को पूछताछ की थी ।
यह भी बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत से पूछताछ और उनके द्वारा मिले जवाब के बाद से ही ईडी की नजर में साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव आ गए थे ।