झारखंड स्थित जमेशदपुर में टाटा स्टील प्लांट के भीतर जोरदार धमाका हुआ है. धमाके के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई है और अफरातफरी का माहौल है. प्लांट में आग लगने और गैस रिसाव होने के बाद कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया.
आग इतनी तेज थी कि बुझाने के लिए और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. यह घटना सुबह दस बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है. घटना आईएमएमएम कोक प्लांट के बैटरी नंबर 6 और 7 में हुई. इस घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए हैं.
घायल मजदूरों की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की 11 सदस्यीय टीम हादसे में घायल मजदूरों की इलाज में जुटी हुई है. हादसे के बाद आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर किया ट्वीट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है. जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्यवाई कर रही है.”
आग पर पाया गया काबू
टाटा स्टील की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोक प्लांट की बैटरी में ब्लास्ट हो गया था. घटना की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे 2 कर्मचारियों को चोट लगी है. इसके अलावा एक कर्मचारी को सीने में दर्द की शिकायत है, उसकी हालत स्थिर है. इसका पता लगाया जा रहा है कि विस्फोट कैसे हुआ?