जमशेदपुर । झारखंड सरकार के उद्योग विभाग द्वारा शनिवार को जमशेदपुर में झारखंड इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022 के ऊपर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डीलर्स, विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला के बाद झारखंड सरकार के उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों का लक्ष्य 2030 तक सभी पुराने गाड़ियों में बदलाव लाना है। जिस सरकारी गाड़ी का 15 साल से अधिक समय हो गया है, उसे बदलना है ।
उन्होंने कहा कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि आधारभूत संरचना मजबूत हो ।चार्जिंग प्वाइट घर पर ही हो। उन्होंने कहा कि ज्यादा दूरी तक गाड़ी चलाने में यानी चार ,पांच सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तक गाड़ी चलाने के लिए या अदर स्टेट जाने में अभी समस्या हो रही है। इसका मूल कारण चार्जिंग पॉइंट है। आने वाले समय में दो ,4 साल के अंदर हमें इसकी सफलता देखने को मिलेगी।
वही सीआईआई झारखंड के चेयरमैन तापस साहू ने कहा कि हमारा लक्ष्य झारखंड का संपूर्ण विकास हो। तकनीकी में बदलाव हो रहा है। अभी हमें आधारभूत संरचना को मजबूत करना है। घर पर ही 220 वोल्ट में चार्ज हो। एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाने में अभी दिक्कत है, लेकिन आने वाले समय में तीन-चार किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण हो जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न डीलर्स उद्योग के प्रतिनिधियों ने अपने सवाल पूछे। कार्यक्रम में जियाडा के रीजनल डायरेक्टर अजय कुमार सिंह, प्रेम रंजन आदि उपस्थित थे।