रांची: झारखंड में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में झारखंड को अनलॉक कर दिया गया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में की गयी. कोरोना की स्थिति को देखते हुए कहा गया कि संक्रमितों की संख्या काफी कम हो गयी है.सात मार्च से सातों जिलों में स्कूल खोल दिये जायेंगे. इन जिलों में रांची, सरायकेला-खरसांवां, धनबाद, रामगढ़, जमशेदपुर समेत सात जिले शामिल थे.अब कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू होगी. मार्च महीने तक इन जिलों के स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा नहीं ली जा सकेगी. परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी.
जानिए क्या-क्या खुला
- 8 बजे की पाबंदी हटाई गई.
- पार्क पर्यटन स्थल खुलेंगे.
- सभी स्कूल खुलेंगे.
- मेला जुलूस प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी.
- आज की बैठक सीएम की अध्यक्षता में हुई.
- स्विमिंग पूल खुलेंगे.
- 7 मार्च से खुलेंगे कक्षा 1 से हर जिले में स्कूल.
- शादी समारोह में 500 लोग हो सकेंगे शामिल.
- बार रेस्टोरेंट सिनेमा हॉल में 100 फीसदी संख्या के साथ खुलेंगे.