राँची: झारखण्ड में अनलॉक-6 में लोगों को बड़ी राहत दी गयी है। शुक्रवार को झारखण्ड के आपदा प्रबंधन प्राधिकार की राँची स्थित मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में बैठक हुई।इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता , मुख्य सचिव सुखदेव सिंह , राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गयी जबकि कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा विस्तार से की गयी। केरल , महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गयी।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान जिंदगी को बचाने से लेकर जिंदगी को चलाने के लिए जरूरी आर्थिक गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान बताया गया कि अभी लॉकडाउन को पूरे तौर पर हटा देना उचित नहीं होगा।इस कारण हल्का सा राहत जरूर दी गयी।
- शादी समारोह में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति.
- मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे.
- स्कूल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे.
- रविवार को होटल रात 10 बजे तक खुलेंगे.
- जरूरत के सामान जैसे ग्राॉसरी, मेडिकल, फल, दूध की दुकानें 8 बजे तक खुलेंगे.
- सरकारी व निजी कार्यालयों में उपस्थिति 100 फीसदी रहेगी.
- राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं होंगी.
- कोचिंग सेंटर खुलेंगे. 18 वर्ष से ऊपर के स्टूंडेंट्स का टीकाकरण अनिवार्य होगा.
- स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा.
- जुलूस पर रोक रहेगी.