डालटनगंज: हरिहरगंज एवं छतरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में सुल्तानी घाटी के दुरूह पहाड़ी इलाके से उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर बसंत सिंह उर्फ बच्चन जी उर्फ दिवाकर जी, पिता दामोदर सिंह को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। एरिया कमांडर और उसके साथियों के पास से दो हथियार, चार गोली, मोबाइल, डायरी व नक्सली पर्चा बरामद हुआ है।
पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि एरिया कमांडर बच्चन शशिकांत उर्फ आरिफ गिरोह के दस्ते का है और यह झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था। एरिया कमांडर दहशत फैलाने के लिए आगजनी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था। इसी बीच मिली सूचना के आलोक में छापामारी दल गठित कर हरिहरगंज एवं छतरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की और सुल्तानी घाटी के दुरूह पहाड़ी इलाके से टीएसपीसी के एरिया कमांडर बसंत सिंह उर्फ बच्चन जी उर्फ दिवाकर जी को उसके तीन अन्य साथी दीपक कुमार, पिता रामनंदन राम, सोनू कुमार, पिता शैलेश दास, गुड्डू कुमार यादव के साथ गिरफ्तार किया गया।
टीएसपीसी एरिया कमांडर बसंत मनातू के नौडीहा गांव का रहने वाला है, जबकि दीपक कुमार पिपरा थाना के बनाही गांव का निवासी है। गुड्डू कुमार यादव बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के चितवाबांध का निवासी है, जबकि सोनू कुमार बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के इशरोल गांव का निवासी है। पलामू एसपी ने जानकारी दी कि टीएसपीसी एरिया कमांडर के पास से देशी रिबालबर एवं तीन राउंड गोली, सोनू कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक मोबाइल, दो डायरी एवं पर्चा बरामद किया गया है।
टीएसपीसी एरिया कमांडर के खिलाफ छतरपुर में दो, नौडीहा बाजार, पिपरा, नावाबाजार एवं बिहार के डुमरिया, कुटुम्बा एवं बांके बाजार थाना में एक एक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी अभियान में हरिहरगंज के थाना प्रभारी सुदामा दास, छतरपुर के थाना प्रभारी शेखर कुमार दलबल के साथ शामिल थे।
Add A Comment