बेरमो: तीर्थ यात्रा के लिए 15 दिनों के लिए निकली टूरिस्ट बस का अचानक ब्रेक फेल हो जाने से बस में सवार 65 यात्रियों समेत दो बच्चों की जान चालक की सूझबूझ से बच गई। जबकि तेज रफ्तार बस के ब्रेक फेल होने से सड़क पर चल रहें राहगीर भी बड़ी घटना से बाल बाल बचे। बताया जाता है कि फुसरो से ही बस का ब्रेक फेल हो गया था। लेकिन चालक उसे किसी तरह चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी सीआईएसफ कैंप तक लाया। जहां बाउंड्री वॉल से यह बस टकरा कर रुक गई। इसके पूर्व मकोली मोड़ स्थित बिनोद बिहारी चौक की बाउंड्री में जब तेज रफ्तार यात्री बस टकराई तो, वहां भगदड़ मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। चालक ओमप्रकाश सिंह तोमर ने बताया कि बस गंगा सागर से देवघर जा रही थी। बस में 65 यात्री और दो बच्चे सवार थे। फुसरो में ब्रेक फेल हुआ किसी तरह बच बचाते हुए मकोली मोड़ पहुंचकर चौक पर बिनोद बिहारी चौक पर स्थित ट्रैफिक पोस्ट को तोड़ते हुए मकोली की तरह बढ़ा। सीआईएसफ कैंप चढ़ाई पर बस रुक गई। गाड़ी बैक कर सीआईएसफ के पास पेड़ से रोकने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका और बाउंड्री वॉल से बस का पिछला हिस्सा टकरा गया। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय लोगों के साथ साथ वार्ड पार्षद एवं सीआईएसफ कर्मियों ने शीशा तोड़कर सभी को सुरक्षित निकाला और पास के मंदिर में सब को बैठाया। इसमें किसी यात्री को चोट नहीं आई है। हालांकि प्रशासन की ओर से तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी गई। यात्रियों के लिए चाय बिस्किट की व्यवस्था की गई। सीआईएसएफ के प्रणीत चंद्रा ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए बस चालक से घटना की जानकारी ली। जिसके बाद प्रशासन सभी यात्रियों को सुरक्षित उसके घर भेजने की तैयारी में जुटी थी।
Add A Comment