धनबाद: धनबाद में हुए दो अग्निकांड के बाद नगर निगम एहतियातन सचेत हो गया है। अब सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर सिटी सेंटर के बेसमेंट में संचालित रिलायंस स्मार्ट फ्रेश, बांबे स्वीट्स, कोचिंग संस्थान समेत नौ प्रतिष्ठानों को सील किया जाएगा। इसमें पांच कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं।
नोटिस में लिखा गया है कि स्थल भ्रमण के क्रम में पाया गया कि सिटी सेंटर के बेसमेंट में संबंधित प्रतिष्ठान का संचालन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया भवन में अग्निशामक की समुचित व्यवस्था नहीं मिली। भवन में पारित नक्शे के अनुसार प्रवेश और निकास की व्यवस्था भी नहीं है। इसके साथ ही वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इससे भविष्य में कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसलिए सात दिन के अंदर अपने प्रतिष्ठान को खाली कर दें। अन्यथा झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धाराओं के तहत प्रतिष्ठान सील करने की कार्रवाई की जाएगी।