रांची: जमानत अवधि समाप्त होने के बाद निलंबित आइएएस अधिकारी ने आज ईडी कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। वे बीते एक महीने से हेल्थ बैकग्राउंड पर जेल से बाहर थी। उन्हें चार जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। जमानत मिलने के आठ महीने बाद वे जेल से बाहर निकली थी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेटी की इलाज के लिए एक महीने का जमानत दिया था। जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा था कि वे झारखंड से बाहर रहेंगे। जेल से बाहर निकलने के बाद उनके पति अभिषेक झा लेने पहुंचे थे।
Add A Comment