अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया है. आनंद गिरि से एसओजी ने करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. वहीं, पुलिस ने आनंद गिरि की मौत मामले मे स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम यानी एसआईटी का गठन किया है.
बता दें, महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उनके कमरे से 6-7 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आनंद गिरि और दो अन्य लोगों का जिक्र था. सुसाइड नोट में आनंद गिरि पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है.
तीन लोगों से पूछताछ करेगी पुलिस
पुलिस ने मामले में लेटे हनुमान मंदिर के दो पुजारियों को भी हिरासत में लिया है. अब पुलिस तीन अन्य लोगों से भी पूछताछ करने की तैयारी में हैं. इनमें दो नेता और एक अफसर हैं. ये तीनों महंत नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच हुए समझौते के दौरान मौजूद थे.
उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को ही नरेंद्र गिरि के कांगड़ी गाजीवाली स्थित आश्रम पहुंच गई थी. यहां उन्हें हिरासत में लिया गया था. सहारनपुर एसओजी की टीम ने बंद कमरे में आनंद गिरि से पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई.
आनंद गिरि ने कहा- मामले की हो गहन जांच
वहीं, महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर आनंद गिरि ने कहा कि गुरुजी की हत्या की गई है. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे और गुरुजी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश में लगे हुए थे. वे नरेंद्र गिरि को घुन की तरह खाने का काम कर रहे थे. आनंद गिरि ने कहा कि जब मेरी बात हुई थी तो गुरुजी पूरी तरह स्वस्थ थे और कोरोना तक को मात दे चुके थे.
सीएम योगी ने कहा- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में कई साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. एडीजी जोन, आईजी रेंज, डीआईजी प्रयागराज समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.