बोकारो । युवा पीढ़ी को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित किए जाने एवं जागरूकता लाने हेतु शनिवार को बोकारो समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रचार वाहन (जागरूकता रथ) को रवाना किया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी, कौशल विकास पदाधिकारी प्रवीन कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया, यह वाहन जिले के सभी प्रखंडों में जाकर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार प्रचार – प्रसार का कार्य करेगा।
मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना में सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र एवं इंप्लॉयबिलिटी एक्सीलेंस विद कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग सहित बिरसा योजना समाहित है। इनके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए तय आहर्ता/पात्रता क्या है, कैसे पंजीकरण करना है आदि की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रचार वाहन (जागरूकता रथ) को आज रवाना किया गया। यह रथ सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा, साथ ही विभाग के कर्मियों द्वारा युवाओं के बीच इससे संबंधित पर्चा वितरण किया जाएगा। रथ जिले के सभी पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण करें इसे सुनिश्चित करने को जिला कौशल विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है।